एक माह से जारी है सिलसिला
आसपास के लोगों से भी किया आगे आने का आह्वान
गरमपानी : कोरोना कर्फ्यू के बीच बेजुबान मवेशियों की भूख मिटाने को अब गोस्वामी दंपत्ति आगे आ गई है। रोजाना बाजार में घूमने वाले आवारा मवेशियों को गोस्वामी दंपत्ति घास उपलब्ध करा रहे हैं उन्होंने आसपास के लोगों से भी मवेशियों को चारा उपलब्ध कराने का आह्वान किया है।
कोरोना कर्फ्यू में बाजार बंद होने से गगरमपानी खैरना बाजार में आवारा गोवंशीय पशुओं के आगे चारे का बड़ा संकट पैदा हो गया है। पहले होटलों से मिलने वाले भोजन से मवेशियों को आसानी से खाना उपलब्ध हो जाता था पर अब दुकानें बंद होने से विकट समस्या पैदा हो गई है। ऐसे में स्थानीय व्यापारी मनोज गोस्वामी व उनकी पत्नी पूजा गोस्वामी आगे आ गए हैं। गोस्वामी दंपत्ति रोजाना आवारा मवेशियों को हरी घास व चारा पत्ती उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। यह सिलसिला बीते जक माह से जारी है। स्थानीय व्यापारी मनोज गोस्वामी व उनकी पत्नी पूजा ने आसपास के लोगों से गोवंशीय पशुओं के लिए घास व चारा पत्ती मुहैया कराने को आगे आने का आह्वान किया है।