शखबरी ! टीकाकरण का महाअभियान शुरू
= अब गांव गांव 45 प्लस के साथ 18 प्लस का भी होगा टीकाकरण
= पहले ही दिन रिकॉर्ड 427 लोगों का हुआ टीकाकरण
(((हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
गांव के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग ने अब गांव-गांव टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए बकायदा दो टीमों का गठन भी किया गया है। पहले दिन ही रिकॉर्ड 427 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
सुदूर गांवों के लोगों को अब टीकाकरण अभियान में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ना ही लाइन लगानी पड़ेगी। खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराना पड़ेगा। महज आधार कार्ड दिखाकर ही टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग ने अब इसके लिए महाअभियान शुरू कर दिया है बकायदा दो टीमों का गठन कर उन्हें टीकाकरण की जिम्मेदारी दी गई है रोजाना गांव गांव जाकर 18 से 45 तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का गांवो में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य नहीं होगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार पहले दिन रिकॉर्ड 427 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 18 से 45 आयु वर्ग के 388 जबकि 45 आयु वर्ग से ऊपर के 39 लोगों का टीकाकरण किया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के अनुसार खैरना स्थित आपुण बाजार व बेतालघाट स्थित अभिनव विद्यालय में वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा। लेकिन दोनों सेंटरों में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। चिकित्सा प्रभारी ने गांव के लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण अभियान में भागीदारी करने का आह्वान किया है।