🔳बाखली में होम स्टे संचालन को ग्रामीणों का कराएंगे पंजीकरण
🔳शार्ट फिल्म मेकर, यू टूयबर्स को देना होगा शुल्क
🔳निजी पार्किंग संचालन को भी बनी सहमति
🔳 गांव में हुई बैठक में तमाम अहम बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरमपानी : रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव में हुई पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की संयुक्त बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से गांव में स्थित कुमाऊं की सबसे बड़ी बाखली में प्रवेश को शुल्क तय किया गया। साथ ही बाखली में होम स्टे संचालित करने को इच्छुक ग्रामीणों का पंजीकरण भी करवाया जाएगा। निजी जमीनों पर पार्किंग संचालन का प्रस्ताव भी पास किया गया। बाखली में होम स्टे संचालित होने पर पर्यटन कुमाऊंनी व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव में स्थित कुमाऊं की सबसे बड़ी बाखली को देश दुनिया में पहचान दिलाने व स्थानीय लोगो को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने की मुहिम अब रंग लाने लगी है। पर्यटन विभाग की विशेष योजना के आकार लेने के साथ ही अब कुमाटी गांव के बाशिंदे भी योजना को धरातल में उतारने जाने को गंभीर हो गए हैं। जहां एक ओर पर्यटन विभाग पुरातन शैली में बनी बाखली के आसपास सुविधाएं विकसित करने को तैयारी में जुट गया है तो वहीं गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण भी बाखली को पहचान दिलाने को जुट गए हैं। मल्टी स्टोरी, पार्किंग क्राफ्ट, म्यूजियम, ओपन थिएटर, स्थानीय फूड व संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना तैयार होने के साथ ही अब पर्यटकों का ध्यान खींचने को गांव के लोगों ने भी विशेष रणनीति तैयार की है। सोमवार को गांव में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की पर्यटकों के लिए बाखली के दरवाजे खोले जाएंगे। होम स्टे का संचालन किया जाएगा। बकायदा बाखली में रुकने वाले पर्यटकों व उनके परिजनों को कुमाऊंनी व्यंजन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। होम स्टे संचालित करने वाले ग्रामीणों को पर्यटन विभाग से पंजीकरण करा विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया की बाखली में पहुंचने वाले शॉर्ट फिल्म मेकर व यू टूयुबर्स से पचास रुपये शुल्क वसूला जाएगा।शुल्क बाखली की देखरेख व अन्य कार्यों पर खर्च होगा। निजी पार्किंग संचालित किए जाने को भी प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भावना कपिल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, सरपंच गोपाल जोशी, राकेश कपिल, निर्मला जीना, आंनद जोशी, मोहन शर्मा, भुवन जोशी, शंकर जोशी, सुरेश सुनोरी आदि मौजूद रहे।