◾34 लाख रुपये की धनराशि से तैयार होगा ढाई किमी मोटर मार्ग
◾ चालीसा से ज्यादा परिवार होंगे लाभान्वित
◾गांव के वासिदों ने जताया विधायक का आभार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती टूनाकोट के गांव के वासिदों को भी अब सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सरकार ने ढाई किमी मोटर मार्ग निर्माण के लिए 34 लाख रुपये के बजट की स्वीकृति दी है। स्थानीय लोगों ने मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक डा. प्रमोद नैनवाल के प्रयासो की सराहना कर आभार जताया है।
टूनाकोट(ताड़ीखेत) ब्लॉक के लगभग चालीस से ज्यादा परिवार सड़क सुविधा न होने से तमाम दिक्कतों का सामना कर रहे थे। मरीजों व बुजुर्गो को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता। गांव के वासिदों ने सड़क निर्माण की पुरजोर मांग उठा विधायक रानीखेत को भी परेशानियों के बारे में बताया। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने भी सड़क निर्माण को कवायद शुरु कर मामला सरकार तक पहुंचाया। आखिरकार मेहनत रंग लाई और अब राज्य सरकार ने रानीखेत – खैरना स्टेट हाईवे से डौरब व उपराडी के समीप से टूनाकोट गांव तक लगभग ढाई किमी मोटर मार्ग निर्माण को 34 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है।मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिलने पर गांव के वासिदों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों के अनुसार मार्ग निर्माण से अब तमाम समस्याओं का समाधान हो सकेगा। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा, पनी राम, श्याम सिंह, गोपाल सिंह, लाल सिंह, मदन सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, भागीरथी देवी, कमला देवी, चंद्रा देवी, दीपा देवी, कमला देवी, जानकी देवी, शांति देवी, प्रेमा देवी आदि ने विधायक के प्रयासो की सराहना कर आभार जताया है।