🔳सरकार ने पहले चरण के कार्य को स्वीकृत किए पैंतीस लाख रुपये
🔳56 किमी लंबी सड़क के बदल जाएंगे हालत बनेंगे नए पुल, होंगे सुरक्षात्मक कार्य
🔳पहले चरण में मिले बजट से एलाइनमेंट सर्वे, डीपीआर निर्माण का होगा काम
🔳सड़क के टू लेन होने से सैकड़ों गांवों के बाशिंदों को भी मिलेगा लाभ
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे के विकल्प के रुप में पहचान रखने वाले मोना – क्वारब – रामगढ़ – भवाली मोटर मार्ग के टू लेन होने की उम्मीद जग गई है। सरकार ने वर्षों पुराने मोटर मार्ग को टू-लेन में बदलने का निर्णय लिया है। बकायदा डीपीआर तैयार करने समेत अन्य कार्य के लिए लगभग पैंतीस लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे के अनुसार जल्द सर्वे शुरु कर डीपीआर तैयार करने का कार्य शुरु किया जाएगा।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे के बंद होने पर क्वारब क्षेत्र से वाया रामगढ़ होते हुए भवाली को यातायात सुचारु किया जाता है। क्वारब से वाया रामगढ़ होते हुए वाहन पहाड़ को वाहन तराई को भेजें जाते हैं जबकि तराई से पहाड़ जाने वाले वाहनों को भी भवाली से इसी मार्ग से क्वारब भेजा जाता है। मोना – क्वारब – रामगढ़ – भवाली मार्ग हाइवे का बेहतर विकल्प है पर मोटर मार्ग के वर्षों पुराना होने तथा जगह जगह बदहाल होने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। लगातार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठने के बाद अब सरकार ने मोटर मार्ग को टू-लेन में बदलने का निर्णय लिया है ताकी आवाजाही सुगम हो सके। मोटर मार्ग को टू-लेन किए जाने को सरकार ने पहले चरण के लिए 35 लाख रुपये स्वीकृत भी कर दिए है। वित्तीय व सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने से अब मोटर मार्ग के हालातो में सुधार की उम्मीद भी जगी गई है। 35 लाख रुपये के बजट से मोटर मार्ग सर्वे, एलाइनमेंट व डीपीआर निर्माण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। लगभग 56 किमी लंबे मोटर मार्ग में कई जगह नए पुल भी अस्तित्व में आएंगे। साथ ही चौड़ीकरण कार्य के बाद सुरक्षित यातायात के लिए सुरक्षात्मक कार्य भी किए जाएंगे। सड़क के टू लेन होने की उम्मीद जगने से आवाजाही करने वाले सैकड़ों गांवों के बाशिंदे व पर्यटकों को भी सुगम यातायात का लाभ मिल सकेगा। क्षेत्रवासियों ने सड़क को टू लेन किए जाने की कवायद शुरु होने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे के अनुसार मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सड़क को टू लेन किए जाने की सैद्धांतिक व वित्तिय स्वीकृति मिल चुकी है। पहले चरण के कार्य को लगभग 35 लाख रुपये का बजट भी अवमुक्त हुआ है। जल्द ही डीपीआर निर्माण समेत अन्य कार्य कर शासन को उपलब्ध कराए जाएंगे। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी।