◼️ सोमवारी बाबा आश्रम परिसर में नेत्र केंद्र का हुआ शुभारंभ

◼️ बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एवं रिसर्च अस्पताल चिलियानौला के नेत्र विशेषज्ञ रहेंगें मौजूद
◼प्रत्येक शनिवार दस से दो बजे तक लगेगा शिविर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

*अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे के समीप उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर स्थित सोमवारी बाबा आश्रम में अब प्रत्येक शनिवार निशुल्क नेत्र शिविर लगेगा। आश्रम में जांच केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। नेत्र शिविर खुलने से स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है ।सोमवारी बाबा आश्रम में नेत्र शिविर केंद्र का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि बसंत लाल साह तथा दीप चंद्र पांडे ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने कहा कि केंद्र के खुलने से अब क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। हैड़ाखान अस्पताल चिलियानौला के प्रबंधक दीपक रावत व अवकाश प्राप्त कैप्टन रघुवीर सिंह मेहरा के अनुसार आश्रम सोमवारी आश्रम में अब प्रत्येक शनिवार दस से दो बजे तक अत्याधुनिक मशीनों से आंखों की जांच होगी। असहाय व गरीब मरीजों के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। कहा कि अब गांव के बुजुर्ग व निर्धन लोगों को समय पर उपचार मिल सकेगा। सोमवारी आश्रम समिति के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि अब लोगों को आंखों की जांच के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। इससे पूर्व नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे समा बांधा। इस दौरान जिंप सदस्य अंकित साह, ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, प्रताप सिंह गौणी, तुलसी प्रसाद भट्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।