◾14 लाख रुपये से अधिक की लागत से तैयार होगा मोटर मार्ग
◾लंबे समय से गांवों के बाशिंदे उठा रहे थे मांग
◾थापल गांव तक भी हल्के मोटर मार्ग को मंजूरी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के लगभग तीन सौ से अधिक परिवारों को अब सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों की मांग पर विधायक के प्रस्ताव पर सरकार ने मोटर मार्ग के लिए चौदह लाख रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है। सरकार ने थापल गांव के लिए हल्के मोटर मार्ग को भी हरी झंडी दे दी है। ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट के अध्यक्ष मनोज पडलिया तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे ने बजट स्वीकृत होने पर खुशी जताई है।
बेतालघाट के तमाम गांव आज भी सड़क सुविधा के इंतजार में हैं। सुविधा न होने से लोगों को आवाजाही में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तल्ला रिची, रतकैन, चनुवाखरक आदि तमाम गांवों के वासिंदे भी लंबे समय से मोटर मार्ग की मांग उठाते रहे। पंचायत प्रतिनिधियों ने मामला विधायक सरिता आर्या तक पहुंचाया। विधायक ने मामले को गंभीरता से ले मोटर मार्ग निर्माण को सरकार को प्रस्ताव भिजवाया। गांवो को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार ने अब रिची प्राथमिक विद्यालय से जीतुवापीपल तक करीब साढ़े चार किमी मोटर मार्ग निर्माण को चौदह लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति दे दी है। मोटर मार्ग निर्माण को स्वीकृति मिलने पर गांवो में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार मोटर मार्ग निर्माण से लगभग तीन सौ से अधिक परिवार लाभान्वित हो सकेंगे वहीं बेतालघाट से रानीखेत की दूरी भी कम हो जाएगी। सरकार ने थापल गांव तक भी हल्के मार्ग निर्माण को हरी झंडी दे दी है। ग्रामीण सड़कों के लिए बजट आवंटन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज पडलिया, दलिप नेगी, दलिप सिंह बोहरा, तारा भंडारी आदि ने सरकार व विधायक का आभार जताया है।