◾गौतमबुद्ध नगर में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सम्मानित
◾बेहतर प्रंबधन, शैक्षणिक गतिविधियों समेत तमाम बिंदुओं पर बेहतर प्रदर्शन पर मिला सम्मान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद व सहपाठ्गामी क्रियाकलापों समेत तमाम बिंदुओं पर बेहतर प्रदर्शन करने पर नवोदय नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) को देश के 500 विद्यालयों की सूची की सूची में स्थान दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाने पर विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। प्रधानाचार्य ने भी इसका श्रेय के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार जताया है।
बीते दिनों इंडिया एक्सपो सेंटर गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) में ब्रेन ब्रेनफोड संस्था के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट ( सुयालबाड़ी) को देश के टॉप 500 विद्यालयो की सूची में जगह दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्हें संस्था के ब्रह्म केवी ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राज सिंह ने कहा की यह सम्मान विद्यालय के छात्र छात्राओं, स्टाफ व अभिभावकों के बेहतर कार्य के लिए विद्यालय को मिला है। विद्यालय के प्रत्येक सदस्य इस सम्मान के हकदार हैं। बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों, सुविधा संपन्नता, खेलकूद, सहपाठ्यगामी क्रियाकलापों, सुरक्षा संस्था के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय को सम्मान मिला है। प्रधानाचार्य ने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए भी आभार जताया। स्थानीय लोगों, विद्यालय स्टाफ व पंचायत प्रतिनिधियों ने इस सम्मान के लिए प्रधानाचार्य को बधाई दी है।