= बाजार में फ्रेश वे मार्ट का शुभारंभ
= बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पाद के साथ ही लोकल फॉर वोकल को भी दी गई है तवज्जो
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना क्षेत्र में घर के लिए उपयोगी सामान अब एक ही छत के नीचे मिल सकेगा इसके लिए अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी क्षेत्र में फ्रेश वे मार्ट का शुभारंभ हो गया है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में फ्रेश वे मार्ट खुलने से खुशी जताई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवी मंदिर के समीप फ्रेश वे मार्ट का शुभारंभ गीता त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रबंधक मीनू त्रिपाठी ने बताया कि फ्रेश वे मार्ट में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पाद उचित दामों पर मिल सकेंगे। बताया कि फ्रेश वे मार्ट में बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद रखे गए हैं। बाजार क्षेत्र में पहला मार्ट खुलने पर अब लोगों को एक ही छत के नीचे घर के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री मिल सकेगी। माल्ट में लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर स्थानीय उत्पादों को भी तवज्जो दी गई है। क्षेत्रवासियों ने भी मार्ट के खुलने पर खुशी जताई है। साथ ही प्रबंधक व मार्ट के सभी सदस्यों को बधाई दी है। संस्थान ने मार्ट में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है।