= बीते चार माह से बिना वेतन सेवा दे रहे थे रेडियोलॉजिस्ट
= पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्रवासियों ने करार बढ़ाए जाने की लगाई थी गुहार
(((दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
सीएचसी गरमपानी में अल्ट्रासाउंड सेवा पर लगे संकट के बादल छंट गए हैं। सरकार ने रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात संविदा चिकित्सक का करार मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। रेडियोलॉजिस्ट का करार बढ़ने पर अब लोगों को अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ मिलता रहेगा।
सीएससी गरमपानी में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात संविदा चिकित्सक डा. जेपी भट्ट का करार चार माह पूर्व समाप्त हो चुका था ऐसे में अल्ट्रासाउंड सुविधा पर संकट के बादल छा गए। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बेतालघाट दलीप सिंह नेगी ने बकायदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज संविदा चिकित्सक का करार बढ़ाए जाने की मांग उठाई। करार खत्म होने के बावजूद संविदा चिकित्सक बिना वेतन के चार माह तक जनहित सीएचसी में सुविधा देते रहें। क्षेत्रवासियों ने भी करार बढाने की पुरजोर मांग उठाई। अब संविदा रेडियोलॉजिस्ट का करार आगे बढ़ा दिया गया है। डा. जेपी भट्ट 31 मार्च 2022 तक सीएचसी में सेवा देते रहेंगे। अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट का करार बढ़ने से बेतालघाट ब्लॉक ही नही बल्कि रामगढ़, ताडी़खेत, हवालबाग ब्लॉक के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे। लोगों ने सरकार से करार बढ़ने पर खुशी जताई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार करार 31 मार्च 2022 तक बढ़ा है। बताया की अब अल्ट्रासाउंड सेवा मिलती रहेगी।