Breaking-News

महिला मरीजों को मिलेगा लाभ
अब तीन हुई महिला चिकित्सकों की संख्या
फिलहाल दो महिला चिकित्सक कोविड डूयूटीमें हल्द्वानी तैनात

गरमपानी डेस्क : कोरोना संकट के बीच क्षेत्र को राहत देने वाली खबर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी को एक और महिला चिकित्सक मिल गई है। अब सीएचसी में महिला चिकित्सको की संख्या तीन हो गई है।हालांकि दो महिला चिकित्सकों की तैनाती फिलहाल कोरोना डूयूटी में हल्द्वानी लगी है।

जी हां कोरोना संकट के बीच क्षेत्र के लिए ये एक बडी़ राहत भरी खबर है की सीएचसी गरमपानी में महिला चिकित्सक के तौर पर एक और तैनाती हो गई है। महिला चिकित्सक की तैनाती से क्षेत्र तथा आसपास के गांवो से उपचार को गरमपानी अस्पताल पहुंचने वाली महिलाओं को बेहतर उपचार मिल सकेगा।सीएचसी में अब महिला चिकित्सकों की संख्या तीन हो गई है। पीपीपी मोड से हटने के बाद अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी हो गई थी जिस कारण मरीजो को उपचार के लिए अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, रामनगर रुख करना पड़ता था। जिसमें काफी समय वह पैसे की बर्बादी होती थी पर अब महिला चिकित्सक की तैनाती हो जाने से क्षेत्र व गांव आसपास के गांवों के लोग निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे।