= पर्यटकों को उत्तराखण्डी फूड़ के साथ संस्कृति की भी दिखेगी झलक
= जल्द होगी ग्रांट ओपनिंग

(((नैनीताल से तनुजा बिष्ट की रिपोर्ट)))

कोरोना के बाद पहाड़ में रोजगार पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। होटल इंडस्ट्री में कई लोग बेरोजगार हुए तो होटल कर्मचारियों के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। हांलाकि इसी चिंता के बीच अब नैनीताल में आरा ग्रुप पहाड़ में होटल क्षेत्र में युवाओं के लिये एक उम्मीद बनकर लौटा है। आरा ग्रुप नैनीताल के साथ रामनगर कौसानी के साथ देश भर में 50 होटल आरा ग्रुप खोलने जा रहा है। जिसमें स्थानीय युवाओं को ही रोजगार दिया जायेगा और उनके हूनर को तराशा जायेगा। नैनीताल में होटल जीएम दीपक मटियाली ने कहा कि आरा ग्रुप जल्द सभी होटलों को टेकओवर करने जा रहा है जिसमें पहाड़ी कल्चर दिखने को मिलेगा। दीपक मटियाली ने कहा कि उनका ये कदम पहाड़ में युवाओं को लिये रोजगार का साधन बनेगा। जीएम आरा ग्रुप मटियाली ने कहा कि कई युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है और तेजी से नियुक्तियां की जा रही है। जीएम ने कहा कि बाहर से किसी को भी लाकर नौकरी देने के बजाए स्थानीय स्तर पर ही रोजगार युवाओं को देने का ग्रुप का लक्ष्य है। वहीं इसके साथ ही यूनिट हैड़ पंकज अरोड़ा ने कहा कि जहां भी ग्रुप अपना काम कर रहा है वहीं पहाड़ी खानपान के साथ पहाड़ी संस्कृति की झलक भी पर्यटकों के सामने रखा जायेगा जिसमें देश विदेशी पर्यटकों को यहां के खानपान का भी लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा और उत्तराखण्ड से बाहर भी संस्कृति संवर्धन पर काम किया जायेगा। कारपोरेट जीएम प्रह्लाद रावत ने कहा कि टूरिज्म सेक्टर में काफी ज्यादा उम्मीदें बेहतर करने की हैं और पिछले 25-30 सालों का अनुभव लेकर वो काम कर रहे हैं और ग्रुप को बेहतर कारोबार देंगे और पर्यटकों को भी एक बेहतर सुविधा इन होटलों में देंगे ताकि उत्तराखण्ड के टूरिज्म का बेहतर संदेश जा सके।