🔳 आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला निगलाट में हुआ कार्यक्रम
🔳 अभिभावकों को दी गई सरकार व विभागीय योजनाओं की जानकारी
🔳 नौनिहालों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ला निगलाट गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। मिष्ठान वितरित कर उपहार भी बांटे गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा ने अभिभावकों को बेटियों के लिए संचालित सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अभिभावकों को कई अहम जानकारियां साझा की गई। मिष्ठान वितरित कर बेटियों को उपहार भी बांटे गए। बच्चों व अभिभावकों ने सहभोज भी किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा ने बेटियों के लिए सरकार से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे खूब तालियां बटोरी। नौनिहालों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान सुमन, चांदनी, माही, मोनिका, लताशा, अनीसा आदि मौजूद रहे।