◾आठ विद्यालय के खिलाड़ियों ने किया प्रतियोगिता में प्रतिभाग
◾विजेताओं को किया गया सम्मानित
◾अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग में हुई प्रतियोगिताएं
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी व खोखो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। बालक व बालिका वर्ग में हुई प्रतियोगिता में आठ विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग कबड्डी में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान की टीम विजेता बनी जबकि बालिका वर्ग में जीआइसी देवलीखेत की टीम ने जीत का परचम फहराया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
गुरुवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के खेल मैदान में अंडर 19 आयु वर्ग की ब्लॉक स्तरीय कबड्डी व खोखो प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। ब्लॉक संयोजक व संयोजक शिवराज सिंह बिष्ट ने खेल प्रभारियों व खिलाड़ियों को नियमों की जानकारी दी। कबड्डी बालक वर्ग में भुजान विजेता जबकि देवलीखेत की टीम उपविजेता बनी। बालिका वर्ग में जीआइसी देवलीखेत की टीम ने बाजी मारी‌। जीआइसी मंडलकोट की टीम उपविजेता बनी। खोखो प्रतियोगिता में भी भुजान की टीम ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में देवलीखेत की टीम विजेता बनी। जबकि जीआइसी मंडलकोट की टीम दूसरे पायदान पर रही। विजयी टीमों को पुरुस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. संजीव अहलावत ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य भंवर सिंह, कुलवंत सिंह बल, ललित सिंह अधिकारी, प्रवीण कुमार अधिकारी, धर्मेश बोरा, राहुल त्यागी, चंदन मेहरा, मनमोहन देव, राजीव खाती, जितेंद्र कुमार, कृतिका जोशी, कविता शर्मा, चंद्र राम, संतोष भट्ट, हरी बाबू शाक्य, भूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।