= सुबह से दोपहर तक कोसी नदी में घुरड़ ने उठाया लुफ्त
= संरक्षित प्रजाति के जानवर को देखने लोगों की जुटी भीड़

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद को जोड़ने वाली रानीखेत पुल के ठीक नीचे कोसी नदी पर घुरड़ (जंगली हिरन) घंटों तैरता रहा। नदी में तैरता घुरड़ कौतुहल का विषय बना रहा। संरक्षित प्रजाति के जानवर के काफि देर तक कोसी नदी में तैराकी का लुफ्त उठाने से देखने वालो की भी भीड़ जुट गई।
तपिश बढ़ने पर अब जंगली जानवर भी पानी की और रुख करने लगे हैं। गुरुवार को नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद को जोड़ने वाली खैरना के समीप बने रानीखेत पुल के ठीक नीचे कोसी नदी पर घुरड़ (जंगली हिरण) नदी के बीचो-बीच तैराकी करता रहा। कोसी के दोनों छोरों पर घुरड़ को तैराकी करता देख लोगो की भीड़ भी जुट गई। कई लोगों ने जंगली जानवर की फोटो खींची तो कई वीडियोग्राफी करते नजर आए।। कोसी नदी पर तैरता घुरड़ काफी देर तक आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुबह से दोपहर तक घुरड़ कोसी नदी क्षेत्र में ही बैठा रहा। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही कर रहे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी घुरड़ को देखने पहुंचे। काफी देर तक भीड़ जुटी रही। भीड़ से अनजान संरक्षित प्रजाति का जानवर कोसी नदी में तैरता रहा। बाद में वह जंगल की ओर रवाना हो गया।