🔳 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में हुआ सम्मान समारोह
🔳 मेधावी ने साझा की विद्यालय से जुड़ी यादें
🔳 सफलता के लिए मेहनत व लगन को बताया जरुरी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पजीना गांव के होनहार गौरव छिमवाल को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में सम्मानित किया गया। गौरव ने विद्यालय से जुड़ी यादों को साझा किया। सफलता के लिए मेहनत व लगन को जरुरी बताया।
मंगलवार को विद्यालय सभागार में हुए स्वागत कार्यक्रम में मेधावी गौरव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा की गौरव ने पजीना गांव के साथ ही पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। गौरव से प्रेरणा लेकर क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मेधावी गौरव छिमवाल ने कहा की मेहनत व लगन के दम पर सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने से लेकर यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने तक की यादों को साझा किया। कहा की विद्यालय से मिली बेहतर शिक्षा की बदौलत सफलता प्राप्त करने में मदद मिली है। गौरव के पिता नरेंद्र मोहन छिमवाल को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हेम आर्या विद्यालय को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद आर्या, मनोज, मोहन चंद्र, आनंद प्रकाश, लता, पुष्पा आर्या, प्रेम बिष्ट, प्रताप, पूरन चंद्र पंत, दीपक कुमार, मनोज कुमार, हिमांशु, भीम सिंह बिष्ट, ललित कुमार, पूजा नैनवाल, आरती मदन मोहन सुयाल, तरुण कांडपाल, पवन सिंह जलाल, सदी राम आर्या आदि मौजूद रहे।