🔳 प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के मकसद से हुआ कार्यक्रम
🔳 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न से किया गया सम्मानित
🔳 प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर की भागीदारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक स्थित बीआरसी में हुई मैथ्स विजार्ड व स्पैल जिनियस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। बालक व बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्ग में हुई प्रतियोगिता के मैथ्स विजार्ड में जीपीएस घंघरेठी के गौरव सिंह ने बाजी मारी जिसकी स्पैल जिनियस प्रतियोगिता में बेतालघाट की अराधना जलाल पहले स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बेतालघाट में हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ समन्वयक हरीश चंद्र ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समन्वयक ने कहा की विद्यार्थियों की वर्तनी क्षमता व भाषा कौशल का मूल्यांकन करने को स्पैल जिनियस तथा गणितीय क्षमता व समाधान कौशल के मूल्यांकन को मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में छह एनपीआरसी से विद्यार्थी शामिल हुए। मैथ्स विजार्ड में जीपीएस घंघरेठी में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत गौरव सिंह विजेता जबकि हल्दीयानी के भावेश दूसरे तथा अमेल की नम्रता दरमाल तीसरे स्थान पर रही। स्पैल जिनियस प्रतियोगिता में जीएमपीएस बेतालघाट में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत आराधना जलाल ने जीत का परचम लहराया। रिया दूसरी तथा यासिका जोशी तीसरे पायदान पर रही। विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोशीखोला की प्रधानाध्यापक गीता जोशी, उमा गोस्वामी, किरन मनराल, सिद्वार्थ बधानी, राजकुमार, मोहन चंद्र पंत, गणेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।