breaking-news

अनदेखी पर किया आंदोलन का ऐलान

गरमपानी : अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ क्षेत्र के आसपास गैस गोदाम स्थापित करने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने गैस गोदाम में स्थापित कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि अनदेखी की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

छड़ा क्षेत्र में गैस गोदाम के लिए भूमि चिन्हित किए जाने के बाद एकाएक गैस गोदाम बेतालघाट क्षेत्र में स्थापित कर दिए जाने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कोई खास लाभ नहीं मिल सका है। पहले घोड़ाखाल(भवाली) से गरमपानी, खैरना, छड़ा, धनियकोट, रातीघाट तथा आसपास के गांवों को वाहन के माध्यम से गैस की आपूर्ति की जाती थी। लगभग तीन वर्ष पूर्व जन आंदोलन के बाद क्षेत्र में गैस गोदाम के लिए छडा़ क्षेत्र में भूमि भी चिह्नित कर ली गई पर एकाएक गैस गोदाम बेतालघाट क्षेत्र में स्थापित कर दिया गया जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ नहीं मिल सका। अब एक बार फिर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने क्षेत्र में ही गैस गोदाम स्थापित किए जाने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी का कहना है कि यदि छडा़ क्षेत्र में ही गैस गोदाम स्थापित होगा तो आसपास के तमाम गांवों को इसका लाभ मिल सकेगा। व्यापारी नेता राकेश जलाल, अनिल बुधलाकोटी, पूरन लाल साह, महिपाल सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी आदि लोगों ने भी गैस गोदाम छड़ा क्षेत्र में स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि गैस गोदाम छड़ा में स्थापित नहीं किया गया तो आंदोलन शुरु किया जाएगा। कहा है कि गैस गोदाम स्थापित होने से आसपास के करीब तीस से ज्यादा गांवों को इसका लाभ मिलेगा।