◾जगह जगह लगा है गंदगी का अंबार
◾नदी के प्रदूषित होने से बिमारियां फैलने का भी खतरा
◾कोसी व शिप्रा का संगम भी बदहाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीवनदायिनी कोसी नदी के आंगन में कूड़े का ढेर बढ़ता ही जा रहा है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। नदी के प्रदूषित होने से संक्रामक बिमारियां फैलने का अंदेशा तो बढ़ ही रहा है वहीं नदी में पाई जाने वाली संरक्षित प्रजाति की रोहू मछली की जिंदगी पर भी संकट बढ़ने का खतरा है। कोसी व शिप्रा का संगम स्थल भी बदहाली का दंश झेल रहा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के समीप बहने वाली जीवनदायिनी कोसी नदी लगातार प्रदूषित होती जा रही है हालांकि नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने को बड़े बड़े अभियान चलाए जाते हैं बावजूद जीवनदायिनी गंदगी से करार रही है। खैरना क्षेत्र में नदी पर गंदगी बढ़ते ही जा रही है। जबकि नदी में आगे जाकर कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं बनीं है। गंदगी से संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। नदी के पारिस्थितिकी तंत्र पर भी संकट मंडरा रहा है। खैरना क्षेत्र में स्थित कोसी व शिप्रा नदी का संगम भी अनदेखी का दंश झेल रहा है। नदी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गंदगी से लोगों ने नाराजगी भी जताई है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट ने नदी क्षेत्र में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।