= सुविधाओं को तरस रहे क्षेत्र के वाशिंदे
= कई बार उठा चुके मांग पर नहीं हो रही सुनवाई
= आखिर क्यों हो रही उपेक्षा बड़ा सवाल ?
((((दलिप सिंह नेगी/कुबेर सिंह जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार अव्यवस्थाओं से बेहाल है। सुविधाएं न होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। नौनिहालों के लिए एक अदद खेल मैदान तक नहीं वही कई अन्य सुविधाओं से भी क्षेत्र आज तक अछूता है। रह-रहकर सवाल उठ रहा है कि आखिरकार क्षेत्र की उपेक्षा क्यों की जा रही है।
गरमपानी खैरना बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। करीब दो किलोमीटर लंबे बाजार में सुविधाएं शून्य है। क्षेत्र में गंदगी निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नौनिहालों के खेलने के लिए एक अदद खेल मैदान तक नहीं बना है। राष्ट्रीय राजमार्ग में आसपास के गांवों के लोग क्षेत्र में खरीदारी करने पहुंचते हैं पर उनकी आवाजाही के लिए भी फुटपाथ तक की व्यवस्था नहीं है मजबूरी में जान जोखिम में डाल राजमार्ग पर ही आवाजाही करनी पड़ती है। जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। बावजूद व्यवस्था में सुधार को कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बने बरसाती नाली भी बंद पड़ी है। लोग परेशान हैं पर कोई सुध नहीं ली जा रही। रह-रहकर सवाल उठ रहा है आखिर क्षेत्र की उपेक्षा क्यों व किसके सहारे पर की जा रही है।