= जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर
= संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा हुआ दोगुना

(((भाष्कर आर्या/हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर बीमारियों को दावत दे रहे हैं बावजूद संबंधित विभाग कोई सुध नहीं ले रहा। गंदगी के ढेर से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना मुख्य बाजार में जगह-जगह गंदगी से जीना मुहाल हो चुका है। टचिंग ग्राउंड ना होने से लोग खुले में ही गंदगी डाल रहे हैं जिस कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवारा गोवंशीय पशु भी गंदगी के ढेर में बैठ रहे हैं साथ ही बाजार क्षेत्र में भी घूम रहे हैं जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ चुका है। पूर्व में बाजार क्षेत्र में लगाए गए कूड़ेदान भी क्षेत्र से गायब हो चुके हैं। जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर से उठ रही दुर्गंध के कारण आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं वहीं बाजार क्षेत्र में लगे गंदगी के ढेरों से हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक भी रुकना पसंद नहीं कर रहे जिससे व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है क्षेत्रवासियों ने गंदगी के निस्तारण के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है साथ ही टचिंग ग्राउंड चयनित कर निर्माण कार्य करने की मांग दोहराई है। स्थानीय विरेंद्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र नेगी, पूरन लाल साह, फिरोज अहमद, चंद्र लाल वर्मा आदि लोगों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द गंदगी का निस्तारण नहीं किया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाऐगा।