◼️ जजूला, ज्योग्याडी व ढौन गांव में मंदिरों में चोरो का धावा
◼️ तीन मंदिरों से तीस हजार से ज्यादा की धनराशि साफ
◼️ ग्रामीणों ने उठाई खुलासे की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नगरीय क्षेत्रो के बाद अब चोरो ने शांत समझे जाने वाले गांवो की ओर रुख कर लिया है। बेतालघाट ब्लॉक के तीन गांवो में स्थित मंदिरो में चोरो ने सेंध लगा करीब तीस हजार रुपये से ज्यादा की धनराशि साफ कर दी। चोर मंदिरो में रखे दानपात्र ही ले गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जल्द घटना से खुलासे की मांग उठाई है।
चोर अब गांवो में स्थित मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे। गांवों के मंदिरों में सेंध लगा चोरों ने अब पुलिस प्रशासन को भी चुनौती दे दी। बेतालघाट ब्लॉक के जजूला, ज्योग्याडी तथा ढौन गांव में स्थित देवी मंदिरों में अज्ञात चोरों ने दानपात्र ही उड़ा दिए। सुबह जब गांव के लोग पूजा-पाठ को मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में गांव के लोगों को सूचना दी गई। ग्रामीणों के अनुसार जजूला गांव में स्थित देवी मंदिर से चोरो ने तेरह, ज्योग्याडी स्थित मंदिर से आठ तथा ढौन गांव में स्थित देवी मंदिर से करीब दस हजार रुपये की धनराशि उड़ा दी। चोर अपने साथ मंदिर में रखा दानपात्र भी ले गए। घटना से गांव के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। शांत समझे जाने वाले गांव में चोर गिरोह के सक्रिय होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। आशंका जताई है कि यदि जल्द खुलासा ना हुआ तो बड़ी घटना सामने आ सकती है। स्थानीय भुवन फुलारा, कमल बधानी, राहुल फुलारा, हीरा, कमल आदि लोगों ने तत्काल मामले के खुलासे की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द मामले का खुलासा नहीं किया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।