◾बसगांव विद्यालय से दूसरे विद्यालय में शिक्षक भेजे जाने से नाराजगी
◾नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
◾मनमानी पर दी आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुके हैं। ऐसे में दूसरे विद्यालयों से शिक्षकों को व्यवस्था के तहत भेज बामुश्किल शिक्षण व्यवस्था सुचारू की जा रही है। बसगांव स्थित विद्यालय से आए दिन शिक्षक दूसरे विद्यालयों में भेजे जाने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में चालीस विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जबकि दो शिक्षक तैनात हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की आए दिन विद्यालय में तैनात शिक्षक दूसरे विद्यालयों में भेजे जा रहे हैं जिससे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चरमरा जा रही है। नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। दूसरे विद्यालयों में शिक्षक को भेजे जाने से बसगांव स्थित विद्यालय में पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था का जिम्मा महज एक शिक्षक को ही संभालना पड़ रहा है। स्थानीय अनिल नेगी, बचे सिंह बोहरा, इंदर सिंह, विक्रम सिंह, दीपक बोहरा, मनोज बोहरा आदि ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।