= ग्रामीणों ने उठाई मुआवजे की मांग
= भूधंसाव की जद में आने वाली कृषि भूमि के आसपास सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग

(((पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर थुआ ब्लाक ताड़ीखेत में भूधंसाव की जद में आने से फल उत्पादक किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई पेड़ बर्बाद हो चुके हैं। लोगों ने क्षति का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
बारिश से अब भूस्खलन का खतरा भी बढ़ चुका है। ब्लॉक के सुदूर थुआ ब्लाक ताडी़खेत में पूरन चंद की कृषि भूमि भूधंसाव की जद में है उनके लगभग 25 से ज्यादा फलदार पेड़ भूस्खलन की जद में आकर बर्बाद हो चुके हैं। हाड़तोड़ मेहनत के बाद अब खेत ध्वस्त होते जा रहे हैं जिससे नुकसान बढ़ता ही जा रहा है। फलदार पौधों के बर्बाद होने से किसान को नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। वही प्रभावित किसानों को मुआवजे की भी उठाई गई है। साफ कहा है कि उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।