◾ कृषि विभाग ने किया 1700 फलदार पौधो का निःशुल्क वितरण
◾ विभागीय योजनाओं की भी दी गई जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर सिरोडी़ गांव में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग ने निशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया। विभागीय अधिकारियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का भी आह्वान किया।
सिरौडी़ गांव में ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में गांव के किसानों को आड़ू, सेब, नासपती, पूलम आदि के लगभग 1700 फलदार पौधे वितरित किए गए। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में कास्तकारो को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों से समय समय पर गांव में शिविर लगाने की मांग की। सहायक कृषि अधिकारी युगल शर्मा ने बेहतर पैदावार के गुर बताए। कहा की विभागीय अधिकारी लगातार मानिटरिग भी करेंगे। सहायक कृषि अधिकारी ने विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस दौरान ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर अनूप नेगी, मास्टर ट्रेनर भारत सिंह, किशोरी लाल, भुवन चंद्र आदि मौजूद रहे।