= काकडी़घाट क्षेत्र में बांटी गई उपयोगी सामग्री
= स्वयंसेवी संस्था सदस्य बोले जारी रहेगा अभियान
(((महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने का अभियान लगातार जारी है। स्वयंसेवी संस्थाएं सुदूर गांवों में गरीब परिवारों को राशन मुहैया करा रही है। काकडी़घाट क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया।
आदर्श जनहित सेवा संस्था हल्द्वानी के तत्वाधान में काकडी़घाट क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान आसपास के करीब आठ परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। समिति सदस्यों ने सुदूर गांवों में अभियान जारी रखने की बात कही साथ ही भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। राशन मिलने पर जरूरतमंद परिवारों ने आदर्श जनहित सेवा समिति के सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान डा. विपुल हलदर, डा. प्रसनजीत मलिक, डा. अजीत मलिक, डा. गोविंद, डा. स्वरूप कुमार, महेद्र कनवाल, कुंदन सिंह, दर्शन सिंह मनराल, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।