◾साइबर ठगों के बिछाए जाल में फंसे कई लोग
◾पूर्व में सेना का जवान भी हो चुका ठगी का शिकार
◾ शाखा प्रबंधक ने साइबर सेल में ऑनलाइन दर्ज कराई शिकायत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
साइबर अपराधियों के जाल में फंसे लोग तेजी से ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। पूर्व में बजीना निवासी सेना के जवान से ठगी के बाद अब पीएनबी के शाखा प्रबंधक की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने उनके करीबियों व रिश्तेदारों से पचास हजार रुपये से अधिक की ठगी कर दी। जानकारी जुटाने पर लोगों को ठगी का अहसास हुआ। शाखा प्रबंधक ने साइबर सेल में ऑनलाइन मामला दर्ज करा दिया है साथ ही लोगों से साइबर अपराधियों के झांसे से बचने की अपील की है।
साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही बजीना निवासी सेना के जवान से बीस हजार की ठगी का मामला सामने आया था वही रेस्टोरेंट्स संचालक के फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा गया अब पीएनबी बमस्यूं में तैनात शाखा प्रबंधक रमेश सिंह बोहरा के व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने उनके रिश्तेदारों परिचितों व करीबियों से अधिक की ठगी कर ली। शाखा प्रबंधक के प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर मजबूरी व बीमारी का हवाला दे पैसे की मांग की गई। रुड़की, देहरादून, रानीखेत, खैरना आदि के कई लोगों ने पैसे ट्रांसफर कर दिए जब दूरभाष पर संपर्क साधा तो ठगी का खुलासा हुआ। शाखा प्रबंधक रमेश सिंह बोहरा के अनुसार पूरे कांटेक्ट भी हैक कर लिए गए। शाखा प्रबंधक ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है वहीं लोगों से साइबर अपराधियों से बचने की अपील की है।