◾ साइबर ठगों ने इजाद किया ठगी का नया तरीका
◾पुलिस ने साइबर सैल को स्थानांतरित किया मामला
◾ लोगों से जागरुक रहने की अपील

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पुलिस साइबर अपराध के प्रति लगातार लोगों को जागरुक करने को अभियान चला रही है पर साइबर अपराधी पुलिस से दो कदम आगे बढ़कर ठगी में जुटे हुए हैं। गरमपानी बाजार के व्यापारी के फोटो का इस्तेमाल कर परिचितों को मैसेज भेज पैसे की डिमांड की गई। समय रहते लोगों ने व्यापारी से संपर्क साध लिया और सभी ठगी से बच गए। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार मामला साइबर सैल को स्थानांतरित कर दिया गया है।

मामला मंगलवार का है। दोपहर में गरमपानी क्षेत्र के व्यापारी ललित मोहन पांडे की व्हाट्सएप लगी फोटो से लोगों को मैसेज आने शुरू हुए। मैसेज में परेशानी बता पैसे की मांग की गई। किसी से दस तो किसी से नौ हजार रुपये मांगे गए। शक होने पर लोगों ने जब ललित मोहन पांडे से संपर्क साधा तो व्यापारी ललित पांडे ने किसी को भी पैसे संबधी मैसेज भेजने से इंकार कर दिया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने किसी से भी पैसे ना भेजने की अपील की साथ ही व्यापारी से परिजनों व स्वजनों को फोन कर किसी भी दशा में पैसे भेजने के लिए मना करने को कहा। वहीं मामले को साइबर सेल को भी स्थानांतरित कर दिया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार साइबर ठग नए-नए तरीके से ठगी का प्रयास कर रहे हैं जागरूकता से ही ठगी से बचा जा सकता है। इधर क्षेत्र के व्यापारियों ने साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।