= भौगोलिक परिस्थिति को भी समझने का नहीं मिल पा रहा समय
= लोग भी हो रहे परेशान लोगों ने उठाई स्थाई उपजिला अधिकारी की तैनाती की मांग
= आपदा काल में एसडीम का तबादला चर्चाओं में

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तहसील कोश्या कुटोली में तीन महीने में ही चार उपजिलाधिकारी बदल गए। लगातार बदलती बागडोर से स्थानीय लोग भी हैरान है अब एक बार फिर तहसील को नए उपजिलाधिकारी मिला है। आपदा के समय अब एकाएक उप जिला अधिकारी के तबादले और नए उप जिला अधिकारी की तैनाती से चर्चाओं का बाजार गरम है।

क्षेत्र में तमाम समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लोग समस्याओं के समाधान की आवाज उठा रहे हैं पर लगातार बदल रहे उप जिलाधिकारियों से समस्याओं का समाधान ही नहीं हो पा रहा जैसे ही एक एसडीएम क्षेत्र को समझने का प्रयास कर रहे हैं वैसे ही उनका तबादला हो जा रहा है दूसरे और फिर तीसरे एसडीएम भी बदल डाले गए हैं। आपदा से जूझ रहे क्षेत्र में अब एक बार फिर एसडीएम का तबादला हो गया है। एसडीएम की कुर्सी संभाल रहे रविंद्र बिष्ट की जगह राहुल शाह को तैनाती दी गई है। लगातार बदल रहे हैं उपजिलाधिकारी से लोगों में भी रोष पनपने लगा है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार बदलते उप जिलाधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। जैसे ही वह एक उपजिलाधिकारी को क्षेत्र की समस्या बताते हैं कुछ दिन बाद उनका तबादला हो जाता है फिर नए एसडीएम को समस्याओं की जानकारी दी जाती है तो फिर उनका भी तबादला हो जाता है। तीन महीने में चार उपजिलाधिकारी बदल रिकॉर्ड बन चुका है क्षेत्र वासियों ने स्थाई उप जिलाधिकारी की तैनाती की मांग उठाई है। चेताया भी है कि यदि यही हालात रहे तो आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।