🔳 चार कर्मचारी गंभीर रुप से झुलसे, हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
🔳 अल्मोड़ा जनपद के बिनसर अभ्यारण्य के गैराड़ के जंगल की घटना
🔳 घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मृतकों व घायलों को मुआवजे की घोषणा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। जंगल की आग की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. मामला अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार वन विभाग के कुछ कर्मचारी जंगल की आग बुझाने रवाना हुए। आग के बेकाबू होने से चारों कर्मचारियों की आग में झुलसकर मौत हो गई वहीं कुछ अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे गए। घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

बिनसर के जंगल में आग बुझाने गये चार लोगों की आग में जलने से मौत हो गयी जबकि चार लोगों गम्भीर रूप से झुलस गये। हादसे में वन विभाग का वाहन भी जल गया। गंभीर रूप से झुलसे घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से झुलसे चुके कर्मचारियों को हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार एक व्यक्ति 80 प्रतिशत तक जल चुका है। जबकि अन्य 45 फीसद तक झुलसे हुए हैं। बिनसर के जंगल में मारे गये लोगों में वन विभाग के फायर वाचर, पीआरडी के जवान शामिल हैं।