◾खैरना चौकी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
◾ बेतरतीब वाहन चलाने पर एक वाहन सीज, चालक के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति
◾ शांति भंग करने पर भी चार का पुलिस एक्ट में चालान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चौकी पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। खैरना क्षेत्र में बगैर सत्यापन किराएदार रखने पर चार भवन स्वामियों का दस – दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर भी ताबड़तोड़ चालान किए गए। एक वाहन सीज कर चालक के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई। चौकी प्रभारी ने साफ कहा की नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खैरना चौकी पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। बार बार किराएदारो के सत्यापन की अपील के बावजूद अनसुनी पर पुलिस ने खैरना बाजार क्षेत्र के चार भवन स्वामियों के दस दस हजार रुपये के कोर्ट के चालान कर दिए गए। वहीं हाईवे पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर एमबी एक्ट में 32 चालान कर 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। एक स्कूटी सीज कर चालक के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई। शांति व्यवस्था भंग करने पर चार लोगों के चालान कर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस के एकाएक चले अभियान से हड़कंप मचा रहा। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने दो टूक चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान में राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।