◾ बेसकीमती वनसंपदा आग से जलकर हुई खाक
◾दिनभर धधकता रहा कोसी नदी से सटा जंगल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तपिस बढ़ने के साथ ही जंगल भी आग से धधकने लगे हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कोसी नदी से सटे कमान तथा बेड़गांव का जंगल दिन भर धू-धू कर धधकता रहा। आग ने बेसकीमती वन संपदा को पलभर में ही राख कर दिया।
गुरुवार को बेड़गांव तथा कमान गांव की सीमा से सटे जंगल में एकाएक आग धधक उठी। जंगल से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते नाक की धार के नाम से पहचाने जाने वाले जंगल के बडे़ हिस्से को आगोश में ले लिया। हवा के झोंकों से आग की लपटे विकराल होती चली गई। जंगल से धूंए का गुबार उठता रहा। वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंचा है। दिनभर जंगल आग से धधकता रहा। ग्रामीणों ने जंगलों को आग से बचाने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।