🔳नौघर से सटे जंगल में घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पाया
🔳लगातार धधक रही आग से खाक होती जा रही वन संपदा
🔳बीते दिनों आबादी तक आग की लपटें पहुंचने से मचा गया था हड़कंप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नौघर से सटे जंगल में धधकी आग पर काबू पाने को वन विभाग की टीम ने आखिरकार मोर्चा संभाल लिया है। आरओ मनोज भगत की अगुवाई में वन कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया। वन कर्मियों ने ग्रामीणों से आग की घटनाओं की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने का आह्वान किया है।
गांवो में सर्दियों में भी जंगल आग की चपेट में आकर खाक होते जा रहे हैं। नौघर गांव से सटे जंगल में भीषण आग की घटना से सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का अभियान शुरु किया। बीते दिनों भी जंगल से उठी आग की लपटें आबादी तक पहुंचने से हड़कंप मच गया था। गांव की महिलाओं ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। सोमवार को भी जंगल धधकने की सूचना पर आरओ मनोज भगत मय टीम मौके पर पहुंचे। बगैर समय गवांए
जंगल में लगी आग पर काबू पाने को अभियान शुरु किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। आरओ मनोज भगत ने ग्रामीणों से आग की घटनाओं की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने की अपील की ताकि समय रहते जंगलों को बचाया जा सके। इस दौरान प्रकाश चंद्र, मनोज चंद्र, नितिन पांडे, देवेंद्र बिष्ट, किशन कुमार, जीवन कांडपाल, दयाल बधानी, कैलाश जलाल, गोविन्द जोशी, मुन्ना बुधोडी, तारा पांडे, मंजू बिष्ट, पनुली देवी, सुरेश चंद्र, विशाल कुमार, लक्ष्मी नारायण कपिल पंत, तारा पांडे आदि मौजूद रहे।