◾बंदरों को भेजा गया रेस्क्यू सेंटर रानीबाग
◾जिलाधिकारी के दौरे पर व्यापारी नेता ने उठाई थी मांग
◾ वन क्षेत्राधिकारी बोली – आगे भी जारी रहेगा अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर करीब तीस बंदरों को पकड़ा। बंदरों को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बीते दिनों बेतालघाट दौरे पर पहुंची जिलाधिकारी वंदना को व्यापारी नेता तारा भंडारी ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आंतक की जानकारी दे निजात दिलाए जाने की मांग उठाई। बताया की कटखने बंदरों ने कई लोगों को घायल तक कर दिया है। स्कूली नौनिहालों पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर हरकत में आई वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु की अगुवाई में बेतालघाट क्षेत्र में बंदरों पकड़ने को विशेष अभियान चलाया। मुख्य बाजार तथा आसपास चलाए गए अभियान में करीब तीस बंदर पकड़े गए। वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार बंदरों को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा जाएगा। कहा की अभियान आगे भी जारी रहेगा। क्षेत्र में चले अभियान से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली।