◾ तितोली के जंगल में वन संपदा हुई राख
◾ धधकता रहा जंगल, सोया रहा वन विभाग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्रीष्मकाल में जंगलों में लगना आम बात है पर सर्दियों में जंगल आग से खाक होते जा रहे हैं। बावजूद वन विभाग आंखें मूंदे बैठा है। तितोली मोटर मार्ग से सटे जंगल में भीषण आग लगने से कई हेक्टेयर वनसंपदा खाक हो गई। बावजूद जिम्मेदारों ने पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।
जंगलों को आग से बचाने के खूब दावे किए जाते हैं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रीष्म काल के उलट अब सर्दियों में तक जंगल आग से खाक होते जा रहे हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले हली हरतपा मोटर मार्ग से तितोली गांव को जोड़ने वाले निर्माणाधीन मोटर मार्ग से सटा जंगल गुरुवार को आग से धधक उठा। देखते ही देखते दावानल ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं का गुबार उठता रहा। कई हेक्टेयर वन संपदा खाक होने का अनुमान है देर शाम तब आग का कहर जारी रहा बावजूद जिम्मेदार नदारद रहे।