= क्षेत्र के व्यवसाई के पुत्र ने फिलीपींस की युवती से किया विवाह
= गंगोलीहाट स्थित मां हॉट काली के मंदिर में लिए सात फेरे

(((हरीश कुमार/पंकज नेगी/पंकज भट्ट/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

क्षेत्र के युवा ने फिलीपींस की रहने वाली युवती के साथ गंगोलीहाट मंदिर में हिंदू विधि विधान से सात फेरे लिए। विवाह में वर पक्ष के सभी परिजन शामिल हुए जबकि वीजा न मिलने के कारण वधू पक्ष से परिजन शामिल नहीं हो सके।

मूल रूप से गंगोलीहाट के दसाईथल निवासी रवि वर्मा के पिता पूरन लाल वर्मा का गरमपानी मुख्य बाजार में वर्मा ज्वेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। वर्षों से वे यहां पर व्यवसाई हैं। बड़े पुत्र रवि वर्मा ने जीआइसी भुजान में प्रारंभिक शिक्षा ली। करीब छह वर्ष पूर्व होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद वह कतर (सऊदी अरब)में नौकरी करने लगा। इसी बीच फिलीपींस की लॉर्ड मिया नाम की लड़की से प्रेम हो गया। दोनों ने विवाह का निर्णय लिया। लॉर्ड मिया भी फिलीपींस में नौकरी करती है। दोनों ने शादी का प्रस्ताव स्वजनों के समक्ष रखा तो दोनों परिवारों ने हामी भर दी। बीते दिनों रवि व लॉर्ड मिया दोनों गरमपानी पहुंचे बाद में अपने गंगोलीहाट स्थित पैतृक निवास को रवाना हो गए। परिजनों के अनुसार लॉर्ड मियां के युवती के परिजनों को वीजा न मिलने के कारण वह शामिल नहीं हो पाए हैं। इधर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। दोनों पति-पत्नी व परिजन खुश है।