🔳 खैरना बाजार की तीन दुकानों से लिए मिठाई व मशालें के सैंपल
🔳 मिलावटी खाद्य सामग्री न बेचने व सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
🔳 एकाएक चले अभियान से व्यापारियों में हड़कंप
🔳 नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर भी बढ़ाई गई निगरानी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

त्यौहारी सीजन पर ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके इसके लिए खाद्य सुरक्षा व औषधीय प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र व टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर मिठाई व मशालें के सेंपल लिए। दुकानदारों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। पहाड़ जा रहे छोटे बड़े वाहनों की भी जांच की गई।

त्यौहारी सीजन पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर अंकुश लगाने को रविवार को खाद्य सुरक्षा व औषधीय प्रशासन व खैरना पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने बाजार क्षेत्र में मिठाई व परचून की दुकानों में सामग्री का जायजा लिया। तीन दुकानों से मिठाई व मशालें के सेंपल लिए एकाएक चले अभियान से बाजार में हड़कंप मच गया। टीम ने दुकानदारों को मिलावटी खाद्य सामग्री न बेचने तथा दुकानों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जा रहे छोटे बड़े वाहनों की जांच की। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *