= नौनिहालों ने घर-घर जाकर किया देहली पूजन
= लोगों ने भेंट किए उपहार
= विद्यालयों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
(((पंकज नेगी/भीम बिष्ट/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
पर्वतीय क्षेत्र में फूलदेई का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। नौनिहालों ने घर घर जाकर देहली पूजन किया। लोगों ने नौनिहालों को उपहार भेंट किए। मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।
सोमवार को गांव गांव फूलदेई की धूम रही। सुबह से ही नौनिहालो ने घरो तथा मंदिरों में पूजा अर्चना की। क्षेत्र में लोगों के घरों पर जाकर देहली पूजन किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना तथा सरस्वती शिशु मंदिर तथा आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले नौनिहालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य हेमा तिवारी व दीपा पांडे ने नौनिहालों को फूलदेई त्यौहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। माही, सौम्या, नेहा, भूमिका, आकाश को पुरस्कृत किया गया। बजार क्षेत्र में भी लोगों ने नौनिहालों को उपहार भेंट किए।