= राष्ट्रीय राजमार्ग में तैयार हो रहे गुणवत्ता विहीन पैराफिट
= अधिक्षण अभियंता ने किया जांच का दावा
(((महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लाखों रुपए की लागत से बन रहे पैराफिट में नियम ताक पर रखे गए हैं। अधिक्षण अभियंता ने मामले में मामले में कार्रवाई का दावा किया है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुणवत्ता विभिन्न कार्यों से लोगों का पारा चढ़ गया है। वर्तमान में ज्योलीकोट से खैरना तक करीब 85 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से सुरक्षित यातायात को पैराफिट निर्माण किया जा रहा है पर लोगों का आरोप है कि पैराफिट निर्माण में गुणवत्ता की धज्जियां उड़ा जा रही है। धड़ल्ले से पैराफिटो को पत्थरों से भर दिया जा रहा है। जबकि यह मानकों के विपरीत है। कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। आरोप लगाया है कि कुछ माह बाद ही यह पैराफिट ध्वस्त हो जाएंगे साथ ही यदि कोई दुर्घटना होती है तो पैराफिट बेहतर काम नहीं कर सकते। लोगों ने मामले में जांच की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि गुणवत्ताविहीन कार्यों पर रोक नहीं लगाई गई तो फिर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इधर संबंधित विभाग के अधिक्षण अभियंता अनिल पागंती ने मामले में जांच का दावा किया है।