◾पार्किंग हुई फुल, हली हरतपा मोटर पर बनाई गई व्यवस्था
◾ मंदिर परिसर से हाईवे तक लगी श्रद्धालुओं की कतार
◾ बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुआ कैंची धाम

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के समीप बनी अस्थाई पार्किंग तक फुल गई। पुलिसकर्मी ने वाहनों को हली – हरतपा मोटर मार्ग पर पार्क करा बामुश्किल हाईवे पर आवाजाही सुचारू कराई। मंदिर परिसर से हाईवे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
हाईवे पर स्थित कैंची धाम क्षेत्र में शनिवार को बाबा भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर मंदिर परिसर से हाईवे तक कतार लगी रही। बाबा नीम करौली के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बाबा के दर पर मत्था टेका। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार मय टीम हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु करने में जुटे रहे। मंदिर के समीप बनाई गई अस्थाई पार्किंग के फुल हो जाने के बाद श्रद्धालुओं के वाहनों को हली – हरतपा मोटर मार्ग पर पार्क करा बामुश्किल हाईवे पर आवाजाही सुचारू की गई। दिन भर व्यवस्था बनाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूटे। शाम तक श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती गई। इस दौरान गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, राम प्रसाद शर्मा समेत थाना पुलिस भवाली के जवान मुस्तैद रहे।