🔳गरमपानी को चार जबकि बेतालघाट में मिली एक को तैनाती
🔳स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने की जगी उम्मीद
🔳क्षेत्रवासियों ने जताया स्वास्थ्य विभाग का आभार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सैकड़ों गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व बेतालघाट को लंबे इंतजार के बाद पांच स्टाफ नर्स मिल गई है। स्टाफ नर्सो की तैनाती होने से अब स्वास्थ्य सेवाओं के और बेहतर होने की उम्मीद है। क्षेत्रवासियों ने स्टाफ नर्सो की तैनाती होने पर स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।

लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी तथा बेतालघाट में स्टाफ नर्सो के रिक्त पड़े होने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जा रही थी। स्टाफ नर्सो की कमी से मरीजों को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था पर अब क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी गरमपानी में चार जबकि बेतालघाट में भी एक स्टाफ नर्स की तैनाती कर दी गई है। स्टाफ नर्सो की तैनाती होने से कुछ हद तक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार पांचों स्टाफ नर्सो को तैनात किया जा चुका है। सभी को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।