= 15 अप्रैल को टीम चंडीगढ़ को होगी रवाना
= 18 अप्रैल को बड़ौदा की टीम के साथ होगा पहला मुकाबला
(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने प्रदेश की बीस सदस्यीय महिला सीनियर टीम की घोषणा कर दी है। टीम नैनीताल जिले की पांच खिलाड़ियों में हल्द्वानी की दो खिलाड़ी शामिल हैं। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार हल्द्वानी के कमलवागांजा में जीएनजी क्रिकेट एरिना में सीएयू की देखरेख में दस दिवसीय महिला सीनियर कैम्प का समापन हुआ। 15 अप्रैल को चयनित टीम देहरादून से चंड़ीगढ़ को रवाना होगी। महिला सीनियर टी-20 ट्राफी में अपने ग्रुप में अन्य राज्यों की टीमों के साथ मैच खेलेगी। टीम के हैड कोच संजय पांडे, सहायक कोच रवि नेगी, फिजियो मीनाक्षी नेगी, ट्रेनर नीता कुंबंग, श्रद्धा बर्वे मसाज ट्रेनर, प्राची भाटिया को टीम प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उत्तराखंड की टीम को बड़ौदा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, गोवा ग्रुप के साथ रखा गया है। टीम का पहला मैच 18 अप्रैल को बड़ौदा के साथ है। इससे पहले देहरादून में दिल्ली के साथ अभ्यास मुकाबला होगा। टीम में अंजू तोमर कप्तान, कंचन परिहार, सोनिया खत्री, रीना जिंदल, अंकिता धामी, अंजलि कठैत, राघवी बिष्ट, दिव्या बोहरा, नंदिनी कश्यप, ज्योति गिरी, पूजा राज, नीलम भारद्वाज, मीनाक्षी जोशी, सारिका कोली, प्रेमा रावत, प्रीति भंडारी, राधा चंद, रुचि चौहान, अमीषा बहुखंडी, नजमा खां शामिल है।