🔳एक हजार से भी ज्यादा नौनिहालों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
🔳नौनिहालों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है मुख्य उद्देश्य
🔳आठ जून को बेतालघाट महोत्सव में सम्मानित किए जाएंगे विजेता
🔳स्व. खड़क सिंह बोहरा स्मृति समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पूर्व विधायक स्व. खड़क सिंह बोहरा स्मृति समिति के तत्वावधान में बेतालघाट ब्लॉक के 19 स्कूलों में विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। आयोजन समिति के अनुसार पहले चरण की प्रतियोगी परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के एक हजार से भी ज्यादा नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। फाइनल प्रतियोगिता आठ जून को बेतालघाट महोत्सव में होगी जहां प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को नगद धनराशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
सोमवार को ब्लॉक के जीआइसी हल्सों कोरड, खैरना,लोहाली, भतरौजखान, रातीघाट, धनियाकोट, सिमलखा,जितुवापीपल,तल्लीसेठी, ऊंचाकोट, गरजोली, ताड़ीखेत, रिखोली, बेतालघाट तथा राउमावि खलाड, मल्लीसेठी, बजेडी व जीजीआइसी बेतालघाट में पूर्व विधायक स्व खड़क सिंह बोहरा स्मृति समिति के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा हुई। परीक्षा में छठी से दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। समिति संयोजक प्रदीप बोहरा के अनुसार पूर्व विधायक स्व. खड़क सिंह बोहरा शिक्षा को प्रगति का आधार मानते थे। अपने कार्यालय के दौरान हमेशा से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते रहे। बताया की तीन चरणों में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के पहले चरण का श्रीगणेश कर दिया गया है। आठ जून को बेतालघाट महोत्सव में होने वाली फाइनल परीक्षा में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। सोमवार को हुई विद्यालय स्तरीय परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से भी अधिक नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा कार्यक्रम की निगरानी व सफलता को विद्यालयों के शिक्षक व समिति पदाधिकारियों ने सहयोग किया। समिति के कार्यों की पंचायत प्रतिनिधियों ने सराहना की है।