◾अधिकारियों के बाद पंचायत प्रतिनिधियों से हस्ताक्षर करने का आह्वान
◾ ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने की अपील
◾ ग्राम पंचायतों में साफ सफाई को लेकर न्यायालय में दिया जाना है शपथ पत्र
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ग्राम पंचायत में साफ सफाई, गंदगी निस्तारण संबधी शपथ पत्र को लेकर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने पहले विभागीय अधिकारियों से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने की मांग उठाई है। कहा की ग्राम पंचायते संसाधनविहीन है ऐसे में शपथ पत्र देने के बाद प्रधानों की जिम्मेदारी तय होगी। प्रदेश सचिव ने अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद ही पंचायत प्रतिनिधियों से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने का आह्वान किया है।
दरअसल उच्च न्यायालय में जनहित याचिका के बाद ग्राम पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधियों को गंदगी निस्तारण, वर्तमान स्थिति तथा प्लानिंग को लेकर शपथ पत्र उपलब्ध कराना है। शपथ पत्र की उपलब्धता से पहले ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने पंचायत प्रतिनिधियों से शपथ पत्र में पहले पंचायतों से संबंधित अधिकारियों से हस्ताक्षर करने की पुरजोर मांग उठाई है। प्रदेश सचिव के अनुसार न्यायालय के निर्णय का ग्राम पंचायते पूरा सम्मान करती हैं। न्यायालय में शपथ पत्र देने के बाद सभी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत होगी जबकी पंचायते संसाधनविहीन है। बजट के अभाव में प्रत्येक कार्य लंबित हो रहे हैं। साफ कहा की यदि पंचायत से जुडे़ अधिकारी शपथ पत्र में हस्ताक्षर करेंगे तो निश्चित रूप से अधिकारियों को भी जिम्मेदारी का अहसास होगा। प्रदेश सचिव ने पंचायत प्रतिनिधियों से शपथ पत्र में अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद हस्ताक्षर करने का आह्वान किया है।