= प्रशासन ने भूमि की चिह्नित कर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा
= ग्रीष्मकाल में आग से खाक हो जाते हैं घाटी के जंगल

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

छडा़ के समीप फायर स्टेशन स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। प्रशासन ने बकायदा इसके लिए भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उपजिलाधिकारी ने दावा किया है कि मामले में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे जंगलों में ग्रीष्मकाल में अक्सर आग लगती है हाईवे से सटे जंगल समेत बेतालघाट क्षेत्र के आसपास भी दावानल खूब कहर बरपाती है। बीते वर्ष दावानल ने हाईवे से सटा थुआ का जंगल पलभर में ही खाक कर दिया वही बेतालघाट क्षेत्र के जंगलों में भी जंगल आग की चपेट में आए जंगलो की आग लोगो के घरो तक भी पहुंची। नैनीताल व अल्मोडा़ जिला मुख्यालय से पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया पर जंगल खाक हो चुके थे। लोगों ने क्षेत्र में ही फायर स्टेशन स्थापित करने की पुरजोर मांग उठाई मामला प्रशासन तक पहुंचा। हरकत में आए प्रशासन ने हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप खाली पड़ी सरकारी भूमि पर फायर स्टेशन स्थापित करने की कवायद तेज कर दी है इसके लिए बकायदा भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। उप जिलाधिकारी राहुल शाह के अनुसार फायर स्टेशन स्थापित करने के कार्यों में गंभीरता बरती जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही फायर स्टेशन अस्तित्व में आ जाएगा।