breaking-news

जिला मुख्यालय से मिले आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने बढ़ाए कदम
निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग के समीप तेज की भूमि की तलाश

गरमपानी: जिला प्रशासन ने क्षेत्र में फायर स्टेशन खोलने के लिए कदम बढ़ा लिए है। इसके लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य तेज कर दिया गया है। निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग के आसपास ही फायर स्टेशन स्थापित किए जाने की कार्यवाही तेज कर दी गई है।
जंगलों के खाक होने तथा वन संपदा के नष्ट होने के चलते लोगों ने गरमपानी क्षेत्र तथा आसपास फायर स्टेशन स्थापित किए जाने की मांग उठाई थी। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा ने जिलाधिकारी नैनीताल से दूरभाष पर वार्ता कर मामले की गंभीरता से अवगत भी कराया। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बकायदा पुरजोर मांग उठाई। कहा कि यदि गरमपानी व आसपास फायर स्टेशन स्थापित हो जाए तो बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही ताडी़खेत(रानीखेत) तथा रामगढ़ ब्लॉक के जंगलों को भी आग से बचाया जा सकता है।आपात स्थिति में नैनीताल मुख्यालय से दमकल वाहन के क्षेत्र में पहुंचने पर एक घंटे से ज्यादा का समय बर्बाद होता है। मामले की गंभीरता को देख अब प्रशासन ने फायर स्टेशन स्थापित किए जाने के लिए भूमि की तलाश तेज कर दी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग के आसपास ही फायर स्टेशन स्थापित किए जाने की कवायद तेज हो गई है। तहसील कोश्या कुटोली के राजस्व निरीक्षक भुवन चंद भंडारी के अनुसार भूमि की तलाश के साथ ही भूमि चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय भेज दिया जाएगा।