= वनाग्नि से खाक हो रहे जंगल जिम्मेदार बेपरवाह
= जंगल में भड़की आग से मोटर मार्ग पर गिरे पत्थर
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
क्षेत्र में जंगल आग से खाक होते जा रहे हैं बावजूद वन विभाग सुध नहीं ले रहा आसपास के जंगल खाक होने के बाद अब धनियाकोट क्षेत्र में एक बार फिर दावानल ने कहर बरपाया। देखते ही देखते कई हेक्टेयर वन संपदा खाक हो गई। देर शाम तक जंगल धूंधू कर जलता रहा। जंगली जानवरों को भी नुकसान होने की आशंका है।
बेतालघाट ब्लॉक के जंगलों में वन विभाग आग पर काबू के ठोस कदम नही उठा पा रहा है। आए दिन अलग-अलग क्षेत्रों में वनाग्नि भड़क रही है। गुरुवार को ब्लॉक के धनियाकोट क्षेत्र से सटे जंगल में आग भड़क उठी। देखते ही देखने आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर विफलता हाथ लगी। देखते ही देखते आग बड़ी-बड़ी लपटों में तब्दील हो गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे जंगल को आगोश में ले लिया। कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो गई वहीं जंगली जानवरों को नुकसान होने की भी आशंका है। रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से सटे धनियाकोट के जंगल में आग लगने से मुख्य मार्ग पर पत्थर आदि गिरते रहे जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया। देर शाम तक जंगल धधकता रहा।