मोबाइल नेटवर्क ना होने से क्षेत्रवासी झेल रहे दिक्कत
क्षेत्रवासियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
गरमपानी : अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामगाढ़ क्षेत्र में मोबाइल शोपीस बने हुए हैं। ग्रामीणों को बात करने के लिए विशेष स्थानों का चयन करना पड़ता है। उपेक्षा से आहत ग्रामीणों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
संचार क्रांति में नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं पर अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामगाढ़ क्षेत्र अभी भी संचार क्रांति का लाभ नहीं ले पा रहा। क्षेत्र के लोगों ने मोबाइल तो ले रखे हैं पर वह महज शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों को बात करने के लिए विशेष स्थानों पर जाना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में दिक्कत और बढ़ जाती है। नेटवर्किंग व्यवस्था दुरुस्त ना होने से ग्रामीण परेशान है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। सरकारी तथा निजी मोबाइल नेटवर्क भी क्षेत्र से गायब रहते हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है पर क्षेत्र अभी भी संचार क्रांति से पिछे है। क्षेत्र में एक अदद मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था तक नहीं है। जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय गोधन सिंह बर्गली, रघुराज सिंह, चंदन सिंह, नंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि लोगों ने मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।