◾स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों को दी गई विभिन्न जानकारियां
◾ बैंकों की योजनाओं का लाभ उठा आर्थिकी सुधारने का आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

महिला सभागार गरमपानी में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। गांवों में गठित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े सहायता समूह के सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
गुरुवार को महिला सभागार गरमपानी में लगे साक्षरता शिविर का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक योगेश लोहानी तथा उप महाप्रबंधक आरती डोभाल ने किया। शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से से जुड़े स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा एपीवाई व एमएसवाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समूह सदस्यों से गांव-गांव योजनाओं की जानकारी देने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन प्रबंधक कमलेश जलाल ने बैंक की योजनाओं का लाभ ले आजीविका बढ़ाने का आह्वान किया।इस दौरान आजीविका समन्वयक ओम प्रकाश पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी पितांबर आर्या आदि मौजूद रहे।