=टैक्सी स्टैंड में धड़ल्ले से डाली जा रही गंदगी से आक्रोशित हुए वाहन स्वामी व चालक
= लगातार उठ रही दुर्गंध से यात्री भी परेशान
= जल्द सुधार ना होने पर आंदोलन का ऐलान
(((दलिप सिंह नेगी/अंकित सुयाल/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
खैरना स्थित टैक्सी स्टैंड पर लगातार बढ़ते गंदगी के ढेरों से आखिरकार वाहन चालकों व मालिकों का सब्र जवाब दे गया। टैक्सी स्टैंड पर नारेबाजी कर रोष जताया। बाद में सरकार का पुतला आग के हवाले किया गया। जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग उठाई। चेताया कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार न हुआ तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। बाजार के साथ ही शिप्रा नदी भी गंदगी का गढ़ बन गई है। खैरना चौराहे के समीप बने अस्थाई टैक्सी स्टैंड पर लगातार गंदगी बढ़ती ही जा रही है। उठ रही दुर्गंध से यात्रियों का जीना दूभर हो चुका है। समीप लगे हैंडपंप से यात्री व स्थानीय लोग पानी पी रहे हैं जिससे बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। आरोप है कि आसपास के रेस्टोरेंटो से धड़ल्ले से गंदगी पार्किंग क्षेत्र में डाली जा रही है। गुस्साए वाहन चालकों व मालिकों ने नारेबाजी कर रोष जताया। कहा कि लगातार गंदगी से जीना मुश्किल हो चुका है कई बार टोकने के बावजूद लगातार धड़ल्ले से गंदगी डाली जा रही है। आक्रोशित लोगो ने बाद में सरकार का पुतला आग के हवाले किया। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार ना हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस दौरान गोविंद सिंह करायत, अनिल बिष्ट, प्रताप सिंह, मोहित जोशी, दीप चंद्र, हरीश गैड़ा, सुंदर सिंह करायत, राजू जोशी, चंदन कनवाल, राजू जलाल आदि मौजूद रहे।